%
% 1322.s isongs output
\stitle{nain hiin ko raah dikhaa, prabhuu}%
\film{Bhakt Surdas}%
\year{1942}%
\starring{Saigal}%
\singer{Saigal}%
\lyrics{D N Madhok}%
\music{Gyan Dutt}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
%
%
नैन हीन को राह दिखा प्रभू (२)
पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को राह दिखा प्रभू पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को
तुम्हरी नगरिया की कठिन डगरिया (२)
चलत चलत गिर जाऊँ मैं, प्रभू
नैन हीन को राह दिखा प्रभू पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को राह दिखा प्रभू
चहूँ ओर मेरे घोर अंधेरा भूल ना जाऊँ द्वार तेरा (२)
एक बार प्रभू हाथ पकड़ लो (३)
मन का दीप जलाऊँ मैं
प्रभू -
नैन हीन को राह दिखा प्रभू पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को
%
%