ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1325.s isongs output
\stitle{nain tumhaare mazedaar o janaab-e-aalii}%
\film{Junglee}%
\year{1961}%
\starring{Anoop Kumar, Azra, Shammi Kapoor, Saira Bano}%
\singer{Mukesh, Asha}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu)
%          rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
मुकेश:	नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली    - २
आशा:	हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली    - २
मुकेश:	नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली

प्यार किया तुमसे क्या हमने गुनाह किया    - २
आप के इशारों पे खुद को तबाह किया
बनते हैं हमही गुनहगार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
आशा:	हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली

आप चाहे कुछ हो, निगाहों पे छा गये   - २
मेरी ज़िंदगी में बहार बनके आ गये
हम हैं तुम्हारे तलबगार ओ जनाब-ए-आली
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
मुकेश:	नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली

राह में पड़े हैं, हुज़ूर के गुलाम हैं    - २
गीत मेरे सुन लो वफ़ा के पयाम हैं
हम हैं तुम्हारे तबेदार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
आशा:	हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
%

%