ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1354.s isongs output
\stitle{o arap_batii kii chhorii, gorii gorii}%
\film{Makhee Choos}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Geeta, Talat}%
\music{Vinod}%
\lyrics{Pt. Indra}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Date: 15 Sep, 1997
% Transliterator:
%


%

त : ओ अरप्बती की छोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी, दिल्ली दूर नहीं 
    अजी-हो दिल्ली दूर नहीं
ग : कोई आया चोरी चोरी, चोरी चोरी, चोरी चोरी, दिल्ली दूर नहीं
    अजी-हो दिल्ली दूर नहीं

ग : लाखों में तुम्हीं भाये
त : ये बात तबीयत की (२)
ग : रुसवा न करो हमको
त : आदत है मुहब्बत की (२)
ग : करते हो जोरा जोरी, जोरा जोरी, जोरा जोरी, दिल्ली दूर नहीं

ग : महमान मेरे गलियों के, (अंगना मैं तेरे आई) -/२
    नादान नन्हे दिल को मैं तेरे लिये लाई, लाई, लाई
त : बातें ये कोरी कोरी, कोरी कोरी, कोरी कोरी, दिल्ली दूर नहीं

ग : नाज़ों का पाला दिल है कहीं तोड़ न देना जी
त : हम भी तो यही कहते हैं, मूँह मोड़ न लेना जी
ग : दिल तोड़ न देना जी
ब : रहे संग पतंग के डोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी, दिल्ली दूर नहीं 

%

%