%
% 1359.s isongs output
\stitle{o chaa.Nd jahaa.N vo jaaye}%
\film{Sharda}%
\year{1957}%
\starring{}%
\singer{Lata, Asha}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
% Producer: Prasad Productions
%
% Contributor: Ramesh Hariharan (rameshh@acad1.tp.ac.sg)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%
%
ल : ओ चाँद जहाँ वो जाये - २
तू भी साथ चले जाना,
कैसे हैं, कहाँ हैं वो,
हर रात खबर लाना,
ओ चाँद जहाँ वो जाये, ओ चाँद
वो राह अगर भूले, आ ...
वो राह अगर भूले,
तू राह दिखा देना,
परदेस में राही को,
मंज़िल का पता देना,
है पहला सफ़र उनका,
और रीत हैं अन्जाना,
हर रात खबर लाना,
ओ चाँद जहाँ वो जाये, ओ चाँद
आ : कहना मेरे होंठों पर, आ ...
कहना मेरे होंठों पर,
रुकती हुई आहें हैं,
या रस्ता उनका है - २
या मेरी निगाहें हैं,
बेताब मुहब्बत का,
बेताब है अफ़साना,
ओ चाँद जहाँ वो जाये, ओ चाँद
ल : (है चाँद क़सम मेरी,
कुछ और ना तू कहना ) - २
आ : (कहना के मेरा तुम बिन,
मुश्किल है यहाँ रेहना ) - २
ल : एक दर्द के मारे को,
अच्छा नहीं तड़पाना,
हर रात खबर लाना,
ल और आ : ओ चाँद जहाँ वो जाये,
ओ चाँद जहाँ वो जाये, ओ चाँद
%
%