ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1375.s isongs output
\stitle{o mere raajaa, khafaa na honaa (vaadaa to nibhaayaa)}%
\film{Johnny Mera Naam}%
\year{1970}%
\starring{Dev Anand, Hema Malini}%
\singer{Kishore, Asha}%
\music{Kalyanji-Anandji}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
% There is an interesting incident that happened during the
% picturization of the song.  In the last stanza of the song (kaho yeh
% gaalon ke..), when Dev and Hema Malini are seated on a one-seater
% winch, with Hema on Dev's lap, some prankster is supposed to have cut
% the electricity supply so that Dev and Hema were stranded in mid-air
% in each other's arms.  Thank God Hema was pretty slim then, Johny mera
% naam being one of her initial movies!
% satish 
%
लता: ओ ओ मेरे राजा, खफ़ा न होना
देर से आई,  दूर से आई
मजबूरी थी फिर भी मैने
वादा तो निभाया,  वादा तो निभाया
किशोर: ओ ओ मेरी रानी,  समझ गया मैं
वही पुराना,  तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया,  वादा तो निभाया

किशोर: इंतज़ार के एक एक पल का बदला लूँगा
लता: ऐसा भी क्या
किशोर: ये न समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा
लता: ऐसा भी क्या
किशोर: कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अंखियों में अंखियाँ डालके जवाब दो
लता: बचती बचाती
किशोर: ओ ओ
लता: बचती बचाती ...छुपती छुपाती
तुम क्या जानो कैसे आई,
वादा तो निभाया, ओ ओ मेरे राजा
किशोर: समझ गया मैं,  वही पुराना,  तेरा बहाना ...
लता: ओ ओ मेरे राजा ...

लता: बाहों की इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो
किशोर: हम जकड़ेंगे
लता: मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ न पकड़ो
किशोर: हम पकड़ेंगे
लता: छोड़ो ना
किशोर: नहीं
लता: छोड़ो ना
किशोर: ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के
मौके भी कभी कभी मिलते हैं प्यार के
लता: प्यार अभी तो
किशोर: हो, ओ ओ
लता: प्यार अभी तो नया नया है
मेरी वफ़ा की कदर करो कि,
वादा तो निभाया, ओ ओ मेरे राजा ...
किशोर: ओ ओ मेरी रानी ...

किशोर: कहो ये गालों के अंगारे किसके लिये हैं,  कहो कहो
लता: अजी तुम्हारे
किशोर: हा हा हा हा
होंठों पे ये शहद के धारे किस के लिये हैं,  बोलो बोलो
लता: अजी तुम्हारे
किशोर: हाँ,  शर्म कहाँ की आओ गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हूँ प्यासा प्यास बुझाओ जी
लता: हट जाओ जी
किशोर: बुझाओ जी
लता: बदनामी से
किशोर: हो, ओ ओ
लता: बदनामी से डर लगता है
ये तो सोचो किस मुश्किल से,  वादा तो निभाया
ओ ओ मेरे राजा ...
किशोर: समझ गया मैं,  वही पुराना,  तेरा बहाना ...
लता: ओ ओ मेरे राजा ...
%

%