%
% 1378.s isongs output
\stitle{o merii choranii, o merii moranii, mai.n to ho chukaa tumhaaraa}%
\film{Qatilon ke Qatil}%
\year{1981}%
\starring{Dharmendra, Rishi, Zeenat, Tina Munim}%
\singer{Rafi, Lata}%
\music{Kalyanji-Anandji}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Rizwan Syed (rizwan@earth.sparco.com)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sun Sep 10 1995
% Credits: David Windsor (david.windsor@anu.edu.au)
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:
%
%
र: ओ मेरी चोरनी, ओ मेरी मोरनी, मैं तो हो चुका तुम्हारा -२
होता मै प्यार, बस एक बार, होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -२
ल: घड़ी दो घड़ी, की है ये दिल्लगी, मुझे दोगे क्या सहारा
गुज़रेगी रात, बोलोगे बात, कर लोगे फिर किनारा
करूँ मैं प्यार, प्यार, प्यार, कैसे प्यार
र: ज़िंदगी में अच्छी अच्छी सूरतें देखीं मगर -२
लौटकर वापस न आईएं, जब पड़ी तुमपर नज़र
ल: मैं न मानूँ
र: आज़मा लो
ल: गिर पड़ोगे
र: तुम सम्भालो
दीवाना दिल दे बैठा है, मानेगा न हार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -२
ल: घड़ी दो घड़ी, की है ये दिल्लगी, मुझे दोगे क्या सहारा
गुज़रेगी रात, बोलोगे बात, कर लोगे फिर किनारा
करूँ मैं प्यार, प्यार, प्यार, कैसे प्यार -२
ल: दो मुलाक़ातों में तुमको प्यार कैसे हो गया -२
र: दिल तो खोने के लिये है, खो गया जो खो गया
ल: दीवाने हो
र: हूँ दीवाना
ल: जल जाओगे
र: हूँ परवाना
ल: देखो यूँ बदनाम करो न, परवाने का प्यार
करूँ मैं प्यार, प्यार, प्यार, कैसे प्यार -२
र: ओ मेरी चोरनी, ओ मेरी मोरनी, मैं तो हो चुका तुम्हारा
होता है प्यार, बस एक बार, होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार,, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार
र: अब कहो तुम उम्र भर के हमसफ़र हो के नहीं -२
जान-ए-जां, जान-ए-नज़र, जान-ए-जिगर हो के नहीं
ल: हाँ मैं हारी
र: फिर से बोलो
ल: हूँ तुम्हारी
र: फिर से बोलो
ल: धूल से क़दमों की अब माथे का सिंगार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -२
ओ मेरी ज़िंदगी, ओ मेरी बंदगी, मेरे दिल ने ये पुकारा
होता है प्यार, बस एक बार, होता नहीं दोबारा
दोनों:
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -३
%
%