ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1379.s isongs output
\stitle{o merii jaan, o merii jaan, ab nahii.n rahanaa tere binaa}%
\film{Manzil Manzil}%
\year{}%
\starring{Sunny Deol, Dimple Kapadia}%
\singer{Asha, Shailendra Singh}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Gulshan Bawra}%
% 
% Contributor: Neeraj Deshmukh (neeraj@engc.bu.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sun Sep 10 1995
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
आशा:
ओ मेरी जान, ओ मेरी जान
अब नहीं रहना तेरे बिना

हारी मैं तुझसे, मुँह फेर के
आँखें खुली पर, ज़रा देर से
कोई मेरा, तुझसा कहाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना

तू है तो ठोकर, खा लुँगी मैं
कांटों में जीवन, बिता लूँगी मैं
ले चल मुझे, चाहे जहाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना

शैलेन्द्र:
जिस दिन से देखा, यारा तुझे
मंज़िल मंज़िल पुकारा तुझे
तेरे सिवा, जाना कहाँ
अब नहीं रहना तेरे बिना
%

%