ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1385.s isongs output
\stitle{o o o o mujhe kisii se pyaar ho gayaa}%
\film{Barsaat}%
\year{1949}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis, Premnath}%
\singer{Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor:  
%


%
ओ ओ ओ ओ मुझे किसी से प्यार हो गया - २
प्यार हो गया दिल बेक़रार हो गया, बेक़रार हो गया
ओ ओ ओ ओ मुझे ...

दर्द चाहा था हमने छिपाना
खुल गया फिर भी दिल का फ़साना
दिल ने ये क्या किया, ओ सलोने पिया,
मोरा धड़के जिया
ओ ओ ओ ओ मुझे ...

जो छिपाना मैने चाहा
आँखों ने कह दिया
और जो मैंने कहना चाहा
दिल में ही रह गया
ओ ओ ओ ओ मुझे ...

आँखों आँखों में कर के इशारे
किसने दिल से कहा हम तुम्हारे
हाय ये क्या किया, ओ सलोने पिया,
मोरा धड़के जिया
ओ ओ ओ ओ मुझे ...
%

%