%
% 1401.s isongs output
\stitle{paa.Nv chhuu lene do, phuulo.n ko inaayat hogii, inaayat hogii}%
\film{Taj Mahal}%
\year{1963}%
\starring{Pradeep Kumar, Bina Rai}%
\singer{Rafi, Lata}%
\music{Roshan}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: Bijal C. Modi (bijal@fission.Nuc.Berkeley.EDU)
% Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी, इनायत होगी
वरना हमको नहीं, इनको भी शिकायत होगी
शिकायत होगी
आप जो फूल बिछाएं उन्हें हम ठुकराएं - २
हमको डर है
हमको डर है के ये तौहीन-ए-मुहब्बत होगी, मुहब्बत होगी
पाँव छू लेने दो ...
दिल की बेचैन उमंगों पे करम फ़रमाओ - २
इतना रुक रुक
इतना रुक रुक के चलोगे तो क़यामत होगी, क़यामत होगी
पाँव छू लेने दो ...
शर्म रोके है इधर, शौक उधर खींचे है - २
क्या खबर थी
क्या खबर थी तभी इस दिल की ये हालत होगी
ये हालत होगी
पाँव छू लेने दो ...
शर्म गैरों से हुआ करती है अपनों से नहीं - २
शर्म हम से
शर्म हम से भी करोगे तो मुसीबत होगी, मुसीबत होगी
पाँव छू लेने दो ...
%
%