ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1402.s isongs output
\stitle{paapaa kahate hai.n ba.Daa naam karegaa}% 
\film{Qayamat Se Qayamat Tak}%
\year{1988}%
\starring{Aamir, Juhi Chawala}%
\singer{Udit Narayan}%
\music{Anand-Milind}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Porkey (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा 
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा 
मगर ये तो, कोई ना जाने 
के मेरी मंज़िल, है कहाँ 

१) बैठे हैं मिलके, सब यार अपने 
सबके दिलों में, अरमां ये है 
वो ज़िन्दगी में, कल क्या बनेगा 
हर इक नजर का, सपना ये है 
कोई engineerका काम करेगा 
businessमें कोई अपना नाम करेगा, मगर ये तो ...

२) मेरा तो सपना, है एक चेहरा 
देखे जो उसको, झूमे बहार 
गालों में खिलती, कलियों का मौसम 
आँखों में जादू, होठों में प्यार 
बन्दा ये खूबसूरत काम करेगा 
दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा, मगर ये तो ...
%

%