ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1411.s isongs output
\stitle{pal bhar me.n ye kyaa ho gayaa, vo mai.n gayii vo man gayaa}%
\film{Swami}%
\year{1977}%
\starring{Girish Karnad, Shabana Azmi, Vikram}%
\singer{Lata}%
\music{Rajesh Roshan}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Rajan Parrikar (parrikar@spot.colorado.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: 
%


%
पल भर में ये क्या हो गया 
वो मैं गयी वो मन गया 
चुनरी कहे सुन री पवन 
सावन लाया अब के सजन 
दिन भर मुझे यूँ सताये 
तुम बिन अब तो रहा नहीं जाए 
पल भर ...

आशा की छोटी सी नय्या 
लेके चली पुरवैय्या 
डोले डोले झुमका बोले 
चुपके से ये भेद खोले 
आजायेगा आजायेगा प्यार से तुम बुलाना 
पल भर ...

आई बहारें सिमटके 
कहने लगी वो लिपटके 
चोरी चोरी चलो गोरी 
थामे हुए बंय्या मोरी 
मिल जायेगा मिल जायेगा तुमको वही दीवाना 
पल भर ...
%

%