ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1417.s isongs output
\stitle{paradesii paradesii jaanaa nahii.n}%
\film{Raja Hindustani}%
\year{1996}%
\starring{Aamir Khan, Karisma Kapoor}%
\singer{Alka Yagnik, Udit Narayan, Kumar Sanu, Suresh Wadkar, Bela Sulakhe, Padma Menon}%
\music{Nadeem-Shravan}%
\lyrics{???}%
% 
% Contributor: Vishal Ailawadhi 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 1/13/1996
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Comments: Part 1: Alka Yagnik, Udit Narayan
%           Part 2: Alka Yagnik, Kumar Sanu
%           Part 3: Suresh Wadkar, Bela Sulakhe, Padma Menon
%


%
भाग १:  गायक - अल्का यागनिक व उदित नारायण

अ: परदेसी परदेसी जाना नहीं, मुझे छोड़ के
   परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
   मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना

उ: परदेसी परदेसी जाना नहीं, मुझे छोड़ के
   परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
   तुम याद रखना कहीं भूल न जाना

अ: मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
   सब कुछ तुम पे यार अपना वार दिया
   बन गई जोगन मैंने प्रीत का जोग लिया
   न सोचा न समझा दिल का रोग लिया
उ: परदेसी मेरे यारा लौट के आना
   तुम याद रखना कहीं भूल न जाना

अ: परदेसी परदेसी जाना नहीं, मुझे छोड़ के
   तुम याद रखना कहीं भूल न जाना


भाग २:  गायक - कुमार शानु व अल्का यागनिक

कु: फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
   पतझड़ में पंछी बन कर उड़ जाते हैं
   हँसती आँखों में आँसू दे आते हैं
   वादा कर के भी न वापस आते हैं
   परदेसी मेरे यारा गुज़रा ज़माना
   उसे याद रखना कहीं भूल न जाना

अ: सच कहते हैं दुनिया वाले प्यार न कर
   प्यार तो है इक रोग बुरा इस रोग से डर
   दीवानों की क़िस्मत में तन्हाई है
   इश्क़ का दूजा नाम तो यार जुदाई है
   परदेसी मेरे यारा मुझे न रुलाना
   तुम याद रखना कहीं भूल न जाना


भाग ३:  गायक - सुरेश वाडकर, बेला सुलाखे व पद्मा मेनन

सु: परदेसी परदेसी जाना नहीं
बे: तू जाना नहीं
सु: हमें छोड़ के, हमें छोड़ के
   परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
   हमें याद रखना कहीं भूल न जाना
   परदेसी परदेसी जाना नहीं
   हमें छोड़ के, हमें छोड़ के
%

%