%
% 1423.s isongs output
\stitle{pasiine-pasiine hue jaa rahe ho}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Chitra Singh}%
\music{Jagjit Singh, Chitra Singh}%
\lyrics{Saeed Rahi}%
%
% Contributor: Ramesh Hariharan
% Transliterator: Rajiv Shridhar
% Date: 10/28/1996
% Comments : Album Ecstaties
%
%
पसीने-पसीने हुए जा रहे हो
यह बोलो कहाँ से चले आ रहे हो
हमें सब्र करने को यह तो रहे हो
मगर देख लो, ख़ुद ही घबरा रहे हो
यह किसकी बुरी तुमको नज़र लग गई है
बहारों के मौसम में मुर्झा रहे हो
यह आईना है यह तो सच ही कहेगा
क्यों अपनी हक़ीक़त से कतरा रहे हो
%
%