%
% 1427.s isongs output
\stitle{patthar se shiishaa Takaraa ke}%
\film{Saavan Ko Aane Do}%
\year{1979}%
\starring{Arun Govil, Zarina Wahaab}%
\singer{Anandkumar C}%
\music{Rajkamal}%
\lyrics{Fauq Jaami}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
वक़्त के ढाँचे में अपनी ज़िंदगी को ढाल कर
मुस्कुराओ मौत की आँखों में आँखें डाल कर
पत्थर से शीशा टकरा के, वो कहते हैं दिल टूटे न
उस धन की कीमत कुछ भी नहीं, जिस धन को लुटेरा लूटे न
दो आँखों के टकराने से
अफ़साने बनते हैं लेकिन
कुछ ऐसे फ़साने हैं जिनका
काँटों से दामन छूटे न
पत्थर से शीशा टकरा के ...
आँखों का इशारा धोखा था
बातों का सहारा धोखा था
अब ग़म में दिल डूबे लेकिन
मँझधार से नाता टूटेए न
पत्थर से शीशा टकरा के ...
तूफ़ाँ में चलते रहना है
शोलों में जलते रहना है
वो मंज़िल क्या जिस मंज़िल पे
पैरों के छाले फूटे न
पत्थर से शीशा टकरा के ...
%
%