ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1428.s isongs output
\stitle{phailii huii.n hai.n sapano.n kii baahe.n}%
\film{House No. 44}%
\year{1955}%
\starring{Dev Anand, Kalpana Kaartik}%
\singer{Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor: Ravi Sriniwas (@gatech.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
%


%
फैली हुईं हैं सपनों की बाहें 
आजा चल दें कहीं दूर 
वहीं मेरी मन्ज़िल वहीं तेरी राहें 
आजा चल दें कहीं दूर 

ऊँचे घाट के संग तले छिप जाएं 
धुंधली फ़िज़ा में कुछ खोएं कुछ पायें 
धड़कन की लय पर कोई ऐसी धुन गायें 
देदे जो दिलको दिलकी पनाहें 
आजा चल दें कहीं दूर ...

झूला धनक का धीरे धीरे हम झूलें 
अम्बर तो क्या है तारों के भी लब छूलें 
मस्ती में झूलें और सारे ग़म भूलें 
पीछे ना देखें मुड़के निगाहें 
आजा चल दें कहीं दूर ...

फैली हुईं हैं ...
%

%