ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1434.s isongs output
\stitle{phir na kije merii gustaakh nigaaho.n kaa gilaa}%
\film{Phir Subah Hogi}%
\year{1958}%
\starring{Raj Kapoor, Mala Sinha}%
\singer{Mukesh, Asha}%
\music{Khaiyyam}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: 
%


%
मुकेश: फिर ना कीजै मेरी गुस्ताख़ निगाहों का गिला 
देखिये आप ने फिर प्यार से देखा मुझको 
आशा: मैं कहाँ तक ये निगाहों को पलटने देती 
आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको 

मुकेश: इस कदर प्यार से देखो ना हमारी जानी 
दिल अगर और मचल जाये तो मुश्किल होगी 
आशा: तुम जहाँ मेरी तरफ़ देख के रुक जाओगे 
वोही मंजिल मेरी तक़दीर की मंजिल होगी 
मुकेश: देखिये आप ने फिर प्यार से देखा मुझको 
आशा: आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको 

मुकेश: एक यूँहीं सी नजर दिल को जो छू लेती है 
कितने अरमान जगा देती है तुम्हे क्या मालूम 
आशा: रूह बेचैन है कदमों से लिपटने के लिये 
तुमको हर साँस बुलाती है तुम्हे क्या मालूम 
मुकेश: देखिये आप ने फिर प्यार से देखा मुझको 
आशा: आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको 

मुकेश: हर नज़र आप की जज़बात को उकसाती है 
मैं अगर हाथ पकड़ लूं तो खफ़ा मत होना 
आशा: मेरी दुनिया-ए-मोहब्बत है तुम्हारे दम से 
मेरी दुनिया-ए-मोहब्बत से जुदा मत होना 
मुकेश: देखिये आप ने फिर प्यार से देखा मुझको 
आशा: आप के दिल ने कई बार पुकारा मुझको 
%

%