%
% 1449.s isongs output
\stitle{pitu maatu sahaayaka svaami sakhaa, tumahii eka naatha hamaare ho}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Mukesh}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor:
% Transliterator:
% Credits:
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
\centerline{भजन}
%
पितु मातु सहायक स्वामि-सखा
तुमही एक नाथ हमारे हो
जिनके कछु और आधार नही
तिनके तुमही रखवारे हो .
सब भांति सदा सुखदायक हो
दुःख दुर्गुण नाशक हारे हो
प्रतिपाल करो सगरे जगको
अतिशय करुणा उर धारे हो .
उपकारणको कछु अंत नही
छिनही छिन जो विस्तारे हो
भूली है हमही तुमको तुम तो
हमरी सुधि नाहिं बिसारे हो .
महाराज महा महिमा तुम्हरी
समुचे विरले बुधिवारे हो
शुभ शांतिनिकेतक प्रेमनिधे
मनमंदिरके उजियारे हो .
यही जीवनके तुम जीवन हो
इन प्राणनके तुम प्यारे हो
तुमसो प्रभुपाय प्रतापहरी
केहिके अब और सहारे हो .
%
%