ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1473.s isongs output
\stitle{pyaar hame.n kis mo.D pe le aayaa}%
\film{Satte Pe Satta}%
\year{}%
\starring{Amitabh, Hema Malini, Sachin, Shakti Kapoor, Ranjeeta, Kanwaljeet, Amzad Khan}%
\singer{Kishore, Bhupinder, R D Burman}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Gulshan Bawra}%
% 
% Contributor: Pankaj Kakkar 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/30/1996
% Credits: anand@cegt201.bradley.edu(Anand Tiwari)
%          ashoke@tir.few.eur.nl (Ashoke Kumar Sinha)
%


%
हम ने वो क्या देखा जो कहा दीवाना
हम को नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना
प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये
तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये
गिनता है जब कोई रातों को तारे
तब समझो उसे प्यार हो गया - प्यारे

प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय
 - हाय
कोई तो बताये क्या होगा

बत्तियाँ बुझा दो
 - अरे कोई बत्ती तो बुझा दे यार
बत्तियाँ बुझा दो कि नींद नहीं आती है
बत्तियाँ बुझाने से भी नींद नहीं आयेगी
बत्तियाँ बुझाने वाली जाने कब आयेगी
 - श! श! श!
शोर न मचाओ वरना भाभी जाग जायेगी

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय
 - हाय
कोई ये बताये क्या होगा

प्यार ...

 - होना क्या है? जा के उन्हें ले आयेंगे!

% wild cahoots, carolling and music going frenetic with joy
% RDB going crazy with top-of-his-voice yelling :-)
% The rest of the song at a much more lively pace...

आखिर क्या थी ऐसी भी मजबूरी
मिल गए दिल अब भी क्यों है ये दूरी
अरे, दम है तो उन को छीन के ले आयेंगे
दी न गर घर वालों ने मंज़ूरी

% RDB goes tii-ra-pa-ra-paraa..

प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय
 - हाय
कोई ये बताये क्या होगा

%

%