ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1475.s isongs output
\stitle{pyaar huaa iqaraar huaa hai, pyaar se phir kyo.n Darataa hai dil}%
\film{Shree 420}%
\year{1955}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis, Nadira}%
\singer{Manna De, Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor:  
%


%
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
(कहता है दिल, रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल ) - २
प्यार हुआ इक़रार हुआ ...

दिल कहे इस मांग को, मैं तारों से संवार दूँ
तुमसे नया संसार लूँ, तुमको नया संसार दूँ
चाँद और सूरज, दीप गगन के
इस धरती पे उतार दूँ
आहा हा आहा हा, आ ...
प्यार हुआ इक़रार हुआ ...

रातों दसों दिशाओं से, कहेंगी अपनी कहानियाँ
प्रीत हमारे प्यार की, दोहराएंगी जवानियाँ
मैं न रहूँगी, तुम न रहोगे
फिर भी रहेंगी निशानियाँ
आहा हा आहा हा, आ ...
प्यार हुआ इक़रार हुआ ...
%

%