%
% 1495.s isongs output
\stitle{ra.ngiilaa re tere ra.ng me.n, yuu.N ra.ngaa hai meraa man}%
\film{Prem Pujari}%
\year{1970}%
\starring{Waheeda Rahman, Dev Anand}%
\singer{Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Neeraj}%
%
% Contributor: Subramanya Rao (subbu@ee.cornell.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Tue Aug 8 1995
% Credits: Arun Verma (verma@cs.cornell.edu)
% Malini Kanth
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
%
%
(रंगीला रे, तेरे रँग में
यूँ रँगा है मेरा मन
छलिया रे, न बुझे है
किसी जल से यह जलन) - २
ओ रंगीला रे
पलकों के झूले से सपनों की डोरी
प्यार ने बाँधी जो तूने वो तोडी
खेल यह कैसा रे, कैसा रे साथी
दिया तो झूमें हैं रोये हैं बाकी
कहीं भी जाये रे, रोये या गाये रे
चैन न पाये रे हिया
वाह रे प्यार वाह रे वाह
रंगीला रे ...
दुःख मेरा दुल्हा है बिरहा है डोली
आँसू की सड़ी है आहों की चोली
आग मैं पियूँ रे जैसे हो पानी
नारी दिवानी हूँ पीड़ा की रानी
मनवा यूँ जले है, जग सारा छले है
साँस क्यों चले है पिया
वाह रे प्यार वाह रे वाह
रँगीला रे ...
रंगीला ओ रंगीला
मैंने तो सींची रे तेरी ये राहें - २
बाहों में तेरी क्यों औरों की बाहें
कैसे तू भूला वो फूलों सी रातें
समझी जब आँखों ने आँखों की बातें
आँव भर झूठा रे, सपना हर टूटा रे
फिर भी तू रूठा रे पिया
वाह रे प्यार वाह रे वाह
रंगीला रे, रंगीला रे
%
%