%
% 1503.s isongs output
\stitle{raahii tuu mat ruk jaanaa, tuufaa.n se mat ghabaraanaa}%
\film{Door Gagan Ki Chhaaon Mein}%
\year{1964}%
\starring{Kishore, Supriya Chowdhury, Amit Kumar}%
\singer{Hemant}%
\music{Kishore}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham (preetham@src.umd.edu)
% Editor:
%
%
राही तू मत रुक जाना, तूफ़ां से मत घबराना
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल
कहीं दूर गगन की छाओं में
माना कि गहरी है धारा
पर है कहीं तो किनारा
तू भी मिला आशा के सुर में
मन का ये एकतारा
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल
कहीं दूर गगन की छाओं में
सबका है ऊपरवाला
सबको उसी ने सम्भाला
जब भी घिरे ग़म का अंधेरा
उसने किया उजियाला
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल
कहीं दूर गगन की छाओं में
राही तू मत रुक जाना, तूफ़ां से मत घबराना
कभी तो मिलेगी तेरी मंज़िल
कहीं दूर गगन की छाओं में
कहीं दूर कहीं दूर कहीं दूर कहीं दूर
%
%