ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1504.s isongs output
\stitle{raajaa kii aayegii baaraat, ra.ngiilii hogii raat}%
\film{Aah}%
\year{}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis, Vijayalakshmi}%
\singer{Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor:  
%


%
राजा की आयेगी बारात, रंगीली होगी रात
मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आयेगी बारात ...

राजा के माथे तिलक लगेगा, (रानी के माथे सिन्दूर - २)
मैं भी अपने मन की आशा, (पूरी करूंगी ज़रूर - २)
मेंहदी से पीले होंगे हाथ, सहेलियों के साथ
मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आयेगी बारात ...

रानी के संग राजा डोले सजाते, (चले जाएंगे परदेस - २)
जब जब उनकी याद आयेगी, (दिल पे लगेगी ठेस - २)
नैनों से होगी बरसात, अन्धेरी होगी रात
मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आयेगी बारात ...
%

%