ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1509.s isongs output
\stitle{raat akelii hai, bujh gae diye, aake mere paas, kaano.n me.n mere}% 
\film{Jewel Thief}%
\year{}%
\starring{Dev Anand, Vyjayanthimala, Ashok Kumar, Tanuja}%
\singer{Asha}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:  C.S.Sudarshana Bhat
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
रात अकेली है, बुझ गए दिये
आके मेरे पास, कानों में मेरे
जो भी चाहे कहिये, जो भी चाहे कहिये, रात ...

१) तुम आज मेरे लिये रुक जाओ, रुत भी है फ़ुरसत भी है 
तुम्हें ना हो ना सही, मुझे तुमसे मुहब्बत है
मुहब्बत की इजाज़त है, तो चुप क्यूँ रहिये
जो भी चाहे कहिये, रात ...

२) सवाल बनी हुई दबी दबी उलझन सीनों में
जवाब देना था, तो डूबे हो पसीनों में
ठानी है दो हसीनों में, तो चुप क्यूँ रहिये
जो भी चाहे कहिये, रात ...
%

%