%
% 1515.s isongs output
\stitle{raat kii mahafil suunii suunii}%
\film{Noorjehan}%
\year{1967}%
\starring{Meena Kumari}%
\singer{Lata}%
\music{Roshan}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: Hema (hnkst5+@pitt.edu)
% Transliterator: Vandana (vandana_iyengar@hotmail.com)
% Date: July 2, 1999
% Credits:
% Editor:
% Comments: Geetanjali series
%
%
रात की महफ़िल सूनी सूनी
आँखें पुरनम दिल नाकाम
सहमे सहमे अरमानों का
होना ही था ये अंजाम ...
भूल गये थे अपनी हस्ती
तुझको वफ़ा के जोश में हम
सब कुछ खोकर बेबस होकर
अब आये हैं होश में हम
कैसे रह गये दिल के अर्मान
टूटा साक़ी टूटा जाम
होना ही था ये अंजाम ...
सर को जहाँ टकराये जाके
ऐसी कोई दीवार नहीं
हाये री क़िस्मत हम दुनिया में
प्यार के भी हक़दार नहीं
दिल होता जो अपने बस में
लेते न हम प्यार का नाम
होना ही था ये अंजाम ...
रात कि महफ़िल्ल सूनी सूनी ...
%
%