ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1524.s isongs output
\stitle{raham kar aasamaa.N, raham kar aasamaa.N}%
\film{Taj}%
\year{}%
\starring{Pradeep Kumar}%
\singer{Lata}%
\music{Hemant}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: 
%


%
यह कैसा तूफ़ान उठा है मेरे घर में आज
टूट टूट कर बिखर रहा है मेरे प्यार का ताज
रहम कर आसमाँ, रहम कर आसमाँ

रहम कर आसमाँ, रहम कर आसमाँ
आज मिटने लगी प्यार की दसताँ

मेरी दुनिया के जलते दिये न बुझा
रोक ले, रोक भी ले यह ज़हरी हवा
यूँ न बर्बाद कर, यूँ न बर्बाद कर
दो दिलों का जहाँ
रहम कर आसमाँ   ...

आज की रात का जो सवेरा हुआ
दूर नज़रों से जो चाँद मेरा हुआ
बद्दुआ दूँगी मैं तू पिघल जायेगा
आह मेरी लगेगी तू जल जायेगा
साथ मेरे मिटेगा तेरा भी निशाँ
बेरहम आसमाँ, बेरहम आसमाँ
बेरहम आसमाँ

%

%