ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1525.s isongs output
\stitle{rahate the kabhii jinake dil me.n, ham jaan se bhii pyaaro.n kii tarah}%
\film{Mamta}%
\year{1966}%
\starring{Ashok Kumar, Suchitra Sen, Dharmendra}%
\singer{Lata}%
\music{Roshan}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Arati Deo (arati@rice.edu)
% Transliterator: Arati Deo (arati@rice.edu)
% Credits: 
% Editor:  
%


%
रहते थे कभी जिनके दिल में
हम जान से भी प्यारों की तरह
बैठे हैं उन्ही के कूचे में
हम आज गुनहगारों की तरह - २

दावा था जिन्हें हमदर्दी का
खुद आके न पूछा हाल कभी - २
महफ़िल में बुलाया है हम पे - २ 
हँसने को सितमगारों की तरह - २
रहते थे...

बरसों से सुलगते तन मन पर
अश्कों के तो छींटे दे ना सके - २
तपते हुए दिल के ज़ख्मों पर - २
बरसे भी तो अंगारों की तरह - २
रहते थे...

सौ रुप धरे जीने के लिये
बैठे हैं हज़ारों ज़हर पिये - २
ठोकर ना लगाना हम खुद हैं - २
गिरती हुई दीवारों की तरह - २
रहते थे...
%

%