%
% 1528.s isongs output
\stitle{rain gayii ab hu_aa saveraa}%
\film{Bhakt Surdas}%
\year{1942}%
\starring{Saigal}%
\singer{Saigal}%
\lyrics{D N Madhok}%
\music{Gyan Dutt}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
%
%
रैन गयी अब हुआ सवेरा याद तेरी ने घेरा है (२)
रैन गयी अब हुआ सवेरा
तुमसे नैन लगाके साजन (२)
दुनिया से मुँह फेरा है
रैन गयी अब हुआ सवेरा
तुम तो दिल की धड़कन बनके दिल मे आके बैठ गये (२)
इस घर को जो खो बैठा है (२)
उस का कौन बसेरा है
रैन गयी अब हुआ सवेरा
मन के पँछी सोच-समझ ले वह जादू की नगरी है (२)
सम्भल सम्भल कर घर आना नज़रों ने जाल बखेरा है
रैन गयी अब हुआ सवेरा याद तेरी ने घेरा है
रैन गयी अब हुआ सवेरा
%
%