ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1533.s isongs output
\stitle{raushan tumhii.n se duniyaa}%
\film{Parasmani}%
\year{}%
\starring{Mahipal, Anita Guha}%
\singer{Rafi}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Indeevar}%
%
% Contributor: Nita Awatramani
% Transliterator: Nita Awatramani
% Credits: 
% Editor: 
%


%

रौशन तुम्हीं से दुनिया रौनक़ तुम्हीं जहाँ की
फूलों में पलने वाली रानी हो गुलसिताँ की

सलामत रहो, सलामत रहो

नाज़ुक हो नाज़ से भी तुम प्यार से भी प्यारी
तुम हुस्न से हसीं हो क्या बात है तुम्हारीअ
अँखों में दो जहाँ हैं मालिक हो दो जहाँ की

सलामत रहो, सलामत रहो

दिल चाहे टूट जाये मेरे दिल से यूँ ही खेलो 
जीती रहो यूँ ही तुम मेरी भी उम्र ले लो
किस दिन दुआ न माँगी हमने तुम्हारी जाँ की

सलामत रहो, सलामत रहो

%

%