ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1536.s isongs output
\stitle{rim jhim rim jhim rum jhum rum jhum}% 
\film{1942 A Love Story}%
\year{1994}%
\starring{Anil Kapoor, Manisha Koirala, Jackie Shroff}%
\singer{Kumar Sanu}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Javed Akhtar}%
%
% Contributor:  Porkey (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
रिम झिम रिम झिम रुम झुम रुम झुम 
भीगी भीगी रुत में तुम हम हम तुम 
चलते हैं चलते हैं 
बजता है जलतरंग पर के छत पे जब 
मोतियों जैसा जल बरसाए 
बूँदों की ये झड़ी लाई है वो घड़ी 
जिसके लिये हम तरसे, हो हो हो रिम झिम रिम झिम 

बादल की चादरें ओढ़े हैं वादियां 
सारी दिशायें सोई हैं 
सपनों के गाओं में भीगी सी छाँव में 
दो आत्माएं खोई हैं 

आई हैं देखने झीलों के आइने 
बालों को खोले घटाएं 
राहें धुआँ धुआँ जाएंगे हम कहाँ 
आओ यहीं रह जाएं 
%

%