%
% 1545.s isongs output
\stitle{ruk jaa o jaanevaalii ruk jaa, mai.n to raahii terii ma.nzil kaa}%
\film{Kanhaiyya}%
\year{1959}%
\starring{Raj Kapoor, Nutan}%
\singer{Mukesh}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Venkatasubramanian K.G. (gopala@cs.wisc.edu)
% Credits: Satyan R. Coorg (satyan@au-bon-pain.lcs.mit.edu)
% Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor:
%
%
रुक जा ओ जाने वाली रुक जा
मैं तो राही तेरी मंज़िल का
नज़रों में तेरी मैं बुरा सही
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का - (२)
देखा ही नहीं तुझको
सूरत भी न पहचानी
तू आके चली छम से
यूँ डूबके दिन पानी - (२)
रुक जा ...
मुद्दत से मेरे दिल के
सपनों की तू रानी है
अब तक न मिले लेकिन
पहचान पुरानी है - (२)
रुक जा ...
आ प्यार की राहों में
बाहों का सहारा ले
दुनिया जिसे गाती है
उस गीत को दोहरा ले - (२)
रुक जा ...
%
%