ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1573.s isongs output
\stitle{saath ho tum aur raat javaa.N, nii.nd kise ab chain kahaa.N}%
\film{Kaanch Ki Gudiya}%
\year{}%
\starring{Manoj Kumar, Sayeeda Khan}%
\singer{Mukesh, Asha}%
\music{Suhrid Kar}%
\lyrics{Shailendra}%
% 
% Contributor: ShashiKant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Fri Jan 1996
% Credits: 
% Comments:  
%


%
साथ हो तुम और रात जवाँ
नींद किसे अब चैन कहाँ
कुछ तो समझ ऐ भोले सनम
कहती है क्या नज़रों की ज़ुबाँ

महकती हवा, छलकती घटा
हमसे ये दिल, सम्भलता नहीं
की मिन्नतें, मनाकर थके
करें क्या ये अब तो, बहलाता नहीं
देख के तुमको, महकने लगा
लो बहकने लगा, हसरतों का जहाँ

हम इस राह पे, मिले इस तरह
के अब उम्र भर, न होंगे जुदा
मेरे साज़-ए-दिल की आवाज़ तुम
मैं कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना
आओ चलें हम, जहाँ प्यार से
वो गले मिल रहे, हैं ज़मीं आस्मां
%

%