%
% 1574.s isongs output
\stitle{saath kisii ke koii kab aataa hai}%
\film{Parmatma}%
\year{}%
\starring{Shatrughan Sinha, Rekha, Aruna Irani}%
\singer{Mukesh}%
\music{K Babuji}%
\lyrics{Indeevar}%
%
% Contributor: Shashikant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Fri Jan 26 1996
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@connectinc.com)
% Editor:
% Comments:
%
%
साथ किसीके कोई कब आता है
साथ किसीके कब जाता है
पल दो पल का साथ सभी का
पल दो पल का नाता है
कच्चे घड़े जैसी ये दुनिया
पार किसी को तारे क्या
खुद ही सहारा ढूँधने वाले
तुझको देंगे सहारे क्या -२
जो न मिले क्या उसका गम
जब मिले हुए खो जाते हैं
सपने नहीं जिस नींद के अंदर
ऐसी नींद सो जाते हैं -२
%
%