%
% 1577.s isongs output
\stitle{saathii tere naam, ek din, jiivan kar jaaye.nge (partial)}%
\film{Ustadi Ustad Se}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{}%
\music{Ram Laxman}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Arati Deo (arati@soma.rice.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits : Narendra Joshi
%
%
साथी तेरे नाम, एक दिन, जीवन कर जायेंगे, जीवन कर जायेंगे
तू है मेरा खुदा तू ना करना दगा
तुम बिन मर जायेंगे, तुम बिन मर जायेंगे
खुशबुओं की तरह, तू महकती रहे
बुलबुलों की तरह, तू चहकती रहे
दिल के हर तार से आ रही है सदा
तू सलामत रहे, बस यही है दुआ
तू है मेरा खुदा तू ना करना दगा
तुम बिन मर जायेंगे, तुम बिन मर जायेंगे
%
%