ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1580.s isongs output
\stitle{saavan ke raat me.n aisaa bhii hotaa hai}% 
\film{Prem Patra}%
\year{1962}%
\starring{Sadhna, Shashi Kapoor,}%
\singer{Talat, Lata}%
\music{Salil Choudhary}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Porky (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
%
% #useshortmarkers

%
सावन के रात में ऐसा भी होता है 
राही कोई भूला हुआ तूफ़ानों में खोया हुआ 
राह में आ जाता है 

१) तेरी नजर से इसे देख 
दिल से मेरे तुम ये महसूस कर लो 
तूफ़ान ये मेरे दिल से उठा है 
चाहो तो तुम अपने दामन में भर लो 
तूफ़ानों में खोया ##...##

२) हारा हुआ था अंधेरे को राही 
मंज़िल से पहले ??? आ रही थी 
तुम दूर लेकर चली आई 
मेरे चरागों से लौ जा रही थी 
तेरे लिये ??? हैं हम दिल जानता है 
तूफ़ानों में ##...##
%

%