%
% 1591.s isongs output
\stitle{safar me.n dhuup to hogii, jo chal sako to chalo}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Chitra Singh}%
\music{Jagjit Singh}%
\lyrics{Nida Fazli}%
%
% Contributor: Vinaya (vinaya@subsys.enet.dec.com)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Wed Jan 17 1996
% Credits:
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments: From the Echoes-1 album
%
%
सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो
किसीके वासते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसीको कोई रासता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम सम्भल सको तो चलो
यही है ज़िंदगी, कुछ ख़ाक चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
%
%