ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1600.s isongs output
\stitle{samay o dhiire chalo, bujh ga_ii raah se chhaa.Nv}%
\film{Rudaali}%
\year{1993}%
\starring{Dimple}%
\singer{Bhupen Hazarika / Lata / Asha}%
\music{Bhupen Hazarika}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Contributor: Ravi Kant Rai 
% Transliterator: Ravi Kant Rai 
% Credits: 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Comments : Lata, Asha and Bhupen sing the same lyrics.
%


%
समय ओ धीरे चलो
बुझ गई राह से छाँव
दूर है दूर है पी का गाँव
धीरे चलो धीरे चलो

जी को बहला लिया
तूने आस निराश का खेल किया - २
चार दिनों में कोई जिया ना जिया - २
ज़हर ये साँस का पिया ना पिया - २

ये हवा सब ले गई
कारवां के निशां भी उड़ा ले गई
उड़ती हवाओं वाले मिलेंगे कहाँ - २
कोई बता दो मेरे पिया का निशाँ - २

समय ओ धीरे चलो
बुझ गई राह से छाँव
दूर है, दूर है पी का गाँव
धीरे चलो धीरे चलो
%

%