%
% 1610.s isongs output
\stitle{sarakatii jaaye hai rukh se naqaab aahistaa aahistaa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Jagjit Singh}%
\music{Jagjit Singh}%
\lyrics{Amir Minai}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup)
% Aniruddha B. Deglurkar (ani@ms.uky.edu)
% C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Comments: In the movie version, the singers
% are Kishore and Lata.
%
%
सरकती जाये है रुख से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता
निकलता आ रहा है आफ़ताब आहिस्ता आहिस्ता
जवां होने लगे जब वो तो हमसे कर लिया परदा
हया यकलख़्त आई और शबाब आहिस्ता आहिस्ता
सवाल-ए-वसल पे उनको उदू का खौफ़ है इतना
दबे होंठों से देते हैं जवाब आहिस्ता आहिस्ता
हमारे और तुम्हारे प्यार में बस फ़र्क है इतना
इधर तो जल्दी-जल्दी है उधर आहिस्ता आहिस्ता
वो बेदर्दी से सर काटें अमीर और मैं कहूँ उनसे
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता जनाब आहिस्ता आहिस्ता
% I know that Dedaar-e-yaar(the movie) featured the same ghazal,
% but a slightly diff. version. Lata and Kishor sang it and I think
% did a good job. How diff is thhe "filmi" version ? Does anybody
% know ?
% Aniruddha.
%
शब-ए--फ़ुर्क़त का जागा हूँ फ़रिश्तों अब तो सोने दो
कभी फ़ुर्सत में कर लेना हिसाब, आहिस्ता आहिस्ता
%