ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1612.s isongs output
\stitle{saudaagar, saudaagar, dil le le, dil dekar}%
\film{Saudaagar}%
\year{}%
\starring{Manisha Koirala, Vivek Mushran}%
\singer{Kavita Krishnamurthy, Manhar, Sukhvinder}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
% 
% Contributor: Himanshu Gupta (himanshu.gupta@eng.sun.com) 
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Wed Aug  9 1995
% Credits:  
% Editor:  
% Comments:  
%


%
क: तू पन्छी, परदेसी, तू जोगी है के जादूगर
म: इनमें से कोई भी नहीं, मैं सपनों का सौदागर

क: सौदागर, सौदागर, दिल ले ले, दिल देकर
   दिल ले ले, दिल देकर
म: सोच समझ ले, बाद में न पछताना ये कह कर
   सौदागर, सौदागर, दिल ले ले, दिल देकर

म: हाथ किसी का वो पकड़े जो छोड़े जग सारा
   तू ऊँचे महलों-वाली, मैं बेघर बंजारा
क: एक दूजे के दिल में रहेंगे क्या करना है घर
   सौदागर, सौदागर, दिल ले ले, दिल देकर
   दिल ले ले, दिल देकर

म: तेरे साथ मैं कैसे, प्यार का वादा कर लूँ
   ऐसा कोई वादा कर, मैं तुझपे भरोसा कर लूँ
क: जो चाहे लिखवाले मुझसे कोरे कागज़ पर
   सौदागर, सौदागर, दिल ले ले, दिल देकर
   दिल ले ले, दिल देकर

म: दिल तो है, पर दिलके अर्मान कहाँ से लाऊँ
   डोली, सहरा, कंगन, सब सामान कहाँ से लाऊँ
क: थोड़ा सा सिन्दूर कहीँ से ले आ, बस जाकर
   सौदागर, सौदागर, दिल ले ले, दिल देकर
   दिल ले ले, दिल देकर

म: सोच समझ ले, बाद में न पछताना ये कह कर
   सौदागर, सौदागर, दिल ले ले, दिल देकर
%

%