%
% 1617.s isongs output
\stitle{shaam Dhale khi.Dakii tale tum siiTii bajaanaa chho.D do}%
\film{Albela}%
\year{}%
\starring{Bhagwan, Geeta Bali}%
\singer{Chitalkar, Lata}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Neha Desai (umdesai@cc.umanitoba.ca)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sun Jan 21 1996
% Credits:
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:
%
%
ल: शाम ढले, खिड़की तले
तुम सीटी बजाना छोड़ दो
चि: घड़ी-घड़ी खिड़की में खड़ी
तुम तीर चलाना छोड़ दो
ल: रोज़-रोज़ तुम मेरी गली में
चक्कर क्यों हो काटते
अजी, चक्कर क्यों हो काटते
चि: सच्ची-सच्ची बात कहूँ मैं -२
अजी तुम्हारे वास्ते, तुम्हारे वास्ते
ल: जाओ, जाओ, होश में आओ
यूँ आना-जाना छोड़ दो -२
ल: मुझसे तुम्हें क्या मतलब है
ये बात ज़रा बतलाओ -२
चि: बात फ़कत इतनी सी है
कि तुम मेरी हो जाओ
आओ आओ तुम मेरी हो जाओ
ल: ऐसी बातें, अपने दिल में
ऐ साहिब तुम लाना छोड़ दो -२
चि: चार महीने मेहनत की है
अजी रँग कभी तो लाएगी -२
ल: जाओ-जाओ जी यहाँ तुम्हारी
दाल कभी गलने न पाएगी
अजी दाल कभी गलने न पाएगी
चि: दिलवालों, मतवालों पर तुम
रौब जमाना छोड़ दो
अजी रौब जमाना छोड़ दो
शाम ढले ...
%
%