ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1620.s isongs output
\stitle{shaayad mai.n zi.ndagii kii sahar leke aa gayaa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{non-film}%
\singer{Jagjit Singh}%
\music{Jagjit Singh}%
\lyrics{Sudarshan Faakir}%
% 
% Contributor: Rajan Gautam 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 11/03/1996
%


%
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
कातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया

ता-उम्र ढूँढता रहा मंज़िल मैं इश्क़ की
अंजाम ये कि गर्द-ए-सफ़र लेके आ गया

नश्तर है मेरे हाथ में, कंधों पे मयक़दा
लो मैं इलाज-ए-दर्द-ए-जिग़र लेके आ गया

"फ़ाकिर" सनमकदे में न आता मैं लौटकर
इक ज़ख़्म भर गया था इधर लेके आ गया
%

%