%
% 1621.s isongs output
\stitle{shamaa gul kar ke na jaa}%
\film{Arab Ka Sitara}%
\year{1961}%
\starring{Qamran, Sheela Kashmiri, Shaam Kumar}%
\singer{Mubarak Begum}%
\music{Saadat}%
\lyrics{Ahsaan Rizvi}%
%
% Contributor: Hemlata Khemani (hnkst5+@pitt.edu)
% Transliterator:
% Date: 8 sept, 1997
% Credits:
% Editor:
% Comments:
%
%
शमा गुल कर के न जा यूँ कि जला भी न सकूँ - २
रौशनी तेरी मोहब्बत की मैं पा भी न सकूँ
शमा गुल कर के न जा
बदगुमाँ इतना न बन हाथ झटकने वाले - २
हाथ झटकने वाले
अपनी बिगड़ी हुई क़िस्मत को बना भी न सकूँ
शमा गुल कर के न जा
एक ही रात में आँसूओं के चराग़ इतने जले - २
चराग़ इतने जले
ग़म अगर दिल का छुपौउँ तो छुपा भी न सकूँ
शमा गुल कर के न जा
जानेवले मुझे किस राह में छोड़ा तूने - २
छोड़ा तूने
याद आ भी न सकूँ तुझ को भुला भी न सकूँ
शमा गुल कर के न जा यूँ कि जला भी न सकूँ - २
रौशनी तेरी मोहब्बत की मैं पा भी न सकूँ
शमा गुल कर के न जा
%
%