ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
%
% 1622.s isongs output
\stitle{shamaa kaa jalanaa hai}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Saigal}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator:
%
%
शमा का जलना है या सोज़िश-ए-परवाना है
चंद लफ़्ज़ों में यही इश्क़ का अफ़साना है
ये जुनूँ है कि यहाँ तक मेरा बढ़ जाये जुनूँ
हँसके सीमाब न ये कह दे कि ये दीवाना है
दिल शिकस्ता लिये बैठा है उमंगों का हुजूम
एक टूटे हुए पैमाने में मैख़ाना है
हाँ बला दिल का तसल्ली के लिये है हसरत
यही साग़र यही शीशा, यही पैमाना है
%
%