ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1626.s isongs output
\stitle{shukriyaa hastii kaa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Saigal}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator:
% Date: July 15, 1999
% Credits: Urzung Khan
% Comments: afshaa = to reveal
%


%

शुक्रिया हस्ती का लेकिन तुमने ये क्या कर दिया
अरे पर्दे ही पर्दे में अपना राज़ अफ़्शा कर दिया

माँग कर हम लाये थे अल्लाह से एक दर्द-ए-इश्क़
वो भी अब तक़दीर ने औरों का हिस्सा कर दिया

दो ही अंगारे थे हाथों में ख़ुदा-ए-इश्क़ के
एक को दिल एक को मेरा कलेजा कर दिया

मैं तो अपनी बेख़ुदी-ए-शौक़ क ममनून हूँ
बारहा मुझ को भरी महफ़िल में तन्हा कर दिया

मरहमत फ़रमा के ऐ सीमाब ग़म की लज़्ज़तें
ज़ीस्त की तल्ख़ी को फ़ितरत ने गवारा कर दिया

%

%