%
% 1644.s isongs output
\stitle{suhaanii raat Dhal chukii, naa jaane tum kab aaoge}%
\film{Dulari}%
\year{}%
\starring{Madhubala}%
\singer{Rafi}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Shripad Lale (lale@cent.gud.siemens.co.at)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
(सुहानी रात ढल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे ) - २
जहाँ की रुत बदल चुकी ऽ ऽ ऽ
ना जाने तुम कब आओगे
नज़ारे ऽ ऽ ऽ अपनी मस्तियां
दिखा दिखा के सो गये
सितारे ऽ ऽ ऽ अपनी रौशनी
लुटा लुटा के सो गये
हर एक शम्मा जल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे
सुहानी रात ढल चुकी ...
तड़प रहे हैं हम यहाँ - २
तुम्हारे इंतज़ार में - २
(खिज़ा का रंग, आ चला है
मौसम-ए-बहार में ) - २
मौसम-ए-बहार में
हवा भी रुख बदल चुकी ऽ ऽ ऽ
ना जाने तुम कब आओगे
सुहानी रात ढल चुकी
ना जाने तुम कब आओगे
%
%