%
% 1647.s isongs output
\stitle{sun chaa.Nd merii yah daastaan}%
\film{Naag Jyoti}%
\year{1963}%
\starring{Mahipal, Anita Guha, Indira}%
\singer{Mukesh}%
\music{Sardar Malik}%
\lyrics{Bharat Vyas}%
%
% Contributor: Kamlesh Nanavati
% Transliterator: Rajiv Shridhar
% Date: 10/30/1996
% Credits: ADhareshwar@worldbank.org
%
%
सुन चाँद मेरी यह दास्तान, मैं कहूँ तुझे या के न कहूँ
तेरी चाँदनी तेरे पास है, मुझे यह बता मैं कहाँ रहूँ
सुन चाँद मेरी यह ...
खिली रैन में देखो चैन से, है यह सारा आलम सो रहा
तेरे इन सितारों की छाँव में, मैं अकेला चुप-चाप सो रहा
लगी आग बिरह की अँग में, मैं सहूँ इसे या के न सहूँ
सुन चाँद मेरी यह...
वोह नज़र जो दिल में उतर गई, जैसे चुभ गया कोई शूल हो
वोह हथेली पर तेरा मुख सजा, जैसे फूल पर कोई फूल हो
यूँ बहे नदी तेरी याद की, मैं बहूँ यहाँ या के न बहूँ
सुन चाँद मेरी यह ...
%
%