ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1851.s isongs output
\stitle{jhaNDaa uu.Nchaa rahe hamaaraa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Sarojini Naidu}%
\music{Shekhar Kalyan}%
\lyrics{Shyamlal Gupta 'Parshaad'}%
% 
% Contributor: Ashok Dhareshwar (adhareshwar@worldbank.org)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Thu Sep  7 1995 
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
(झण्डा ऊँचा रहे हमारा
 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा) -२
झण्डा ऊँचा रहे हमारा

सदा शक्ती बरसाने वाला
प्रेम सुधा सरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृ भूमी का तन मन सारा -२
झण्डा ऊँचा रहे हमारा ...

स्वतंत्रता के भीशण रण में
रख (?) कर जोश बढ़े क्षण-क्षण में
काँपे शत्रु देखकर मन में
मिट जाये भय संकट सारा -२
झण्डा ऊँचा रहे हमारा ...

इस झँडे के नीचे निर्भय
हो, स्वराज जनता का निश्चय
बोलो भारत माता की जय
स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा -२
झण्डा ऊँचा रहे हमारा ...

आओ प्यारे वीरों आओ
देश धमर् पर बलि-बलि जाओ
एक साथ सब मिल कर गाओ
प्यारा भारत देश हमारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा   ...

शान न इसकी जाने पाये
चाहे जान भले ही जाये
विश्व विजयी कर के दिखलाएं
तब होए प्रण पूणर् हमारा -२
झण्डा ऊँचा रहे हमारा ...

%

%