ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1891.s isongs output
\stitle{diivaanaa huaa baadal}%
\film{Kashmir Ki Kali}%
\year{1964}%
\starring{Shammi Kapoor, Sharmila Tagore}%
\singer{Rafi, Asha}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{S H Bihari}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Vandana Venkatesan  (vandana@ece.scarolina.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
%          Neeraj Malhotra (malhotra@bedford.progress.com)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
रफ़ी:	ओ हो हो, ओ हो हो, आ हा हा
mmmm, ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल
सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

ऐसी तो मेरी तक़दीर न थी
तुमसा जो कोई महबूब मिले
(दिल आज खुशी से पागल है) - २
(ऐ जानेवफ़ा तुम खूब मिले) - २
दिल क्यूँ ना बने पागल,  क्या तुमने अदा पाई
ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

आशा:	जब तुमसे नज़र टकराई सनम
जज़बात का एक तूफ़ान उठा
(तिनके की तरह मैं बह निकली) - २
(सैलाद मेरे रोके न रुका) - २
जीवन में मची हलचल
और बजने लगी शहनाई
ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई
रफ़ी:	दीवाना हुआ बादल

है आज नये अरमानों से,  आबाद मेरी दिल की नगरी
(बरसों से फ़िज़ाँ का मौसम था) - २
(वीरान बड़ी दुनिया थी मेरी) - २
हाथों में तेरा आँचल,  आया जो बहार आई
ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई

आशा:	दीवाना हुआ बादल,  सावन कि घटा छाई
ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई
रफ़ी:	दीवाना हुआ बादल,  सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा,  ली प्यार ने अंगड़ाई,
दीवाना हुआ बादल
%

%