%
% 2009.s isongs output
\stitle{aaj jaane kii zidd na karo}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Habib Wali Mohammad / Farida Khanum}%
\music{}%
\lyrics{Faiyyaz Hashmi}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
आज जाने की ज़िद्द न करो
यूँही पहलू में बैठे रहो
हाय, मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो
तुम ही सोचो ज़रा, क्यों न रोकें तुम्हें?
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जाँ
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की ...
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही हैं जो आज़ाद हैं
इनको खोकर कहीं, जान-ए-जाँ
उम्र भर न तरसते रहो
आज जाने की ...
कितना मासूम रंगीन है ये समा
हुस्न और इश्क़ की आज में राज है
कल की किसको खबर जान-ए-जाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की ...
%
%