%
% 2035.s isongs output
\stitle{bharam terii vafaao.n kaa miTaa dete to kyaa hotaa}%
\film{Armaan}%
\year{1953}%
\starring{Dev Anand, Madhubala}%
\singer{Talat}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor: Srinivas Ganti
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
भरम तेरी वफ़ाओं का मिटा देते तो क्या होता
तेरे चेहरे से हम पदर्आ उठा देते तो क्या होता
भरम तेरी वफ़ाओं का ...
मुहब्बत भी तिजारात हो गयी है इस ज़माने में
अगर ये राज़ दुनिया को बता देते तो क्या होता
भरम तेरी वफ़ाओं का ...
तेरी उम्मीद पर जीने से हासिल कुच नहीं लेकिन
अगर यूँही न दिल को आसरा देते तो क्या होता
भरम तेरी वफ़ाओं का ...
%
%