ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2047.s isongs output
\stitle{chupake chupake raat din aa.Nsuu bahaanaa yaad hai}%
\film{Nikaah}%
\year{1982}%
\starring{Salma Agha, Raj Babbar, Deepak Parashar}%
\singer{Ghulam Ali}%
\music{Ghulam Ali}%
\lyrics{Hasrat Mohani}%
%
% Contributor: Vasant Joshi
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Rajneesh
% Comments: The song is featured in the movie Nikaah, but is truncated
%           Given here is the full-length version of Ghulam Ali's rendition
%


%

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

खींच लेना वो मेरा पदर्ए का कोना बफ़-अ-तन
और दुपट्टे में वो तेरा मुँह छुपाना याद है

बेरुखी के साथ सुनना ददर्-ए-दिल की दासताँ
वो कलाई में तेरा कंगन घुमाना याद है

वक़्त-ए-रुख्सत अलविदा का लफ़्ज़ कहने के लिये
वो तेरे सूखे लबों का थर-थराना याद है

चोरी चोरी हम से तुम आकर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब तक वो ठिकाना याद है

दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिये
वो छज्जे पर तेरा नंगे पाँव आना याद है

तुझसे मिलते ही वो बेबाक़ हो जाना मेरा 
और तेरा दाँतों में वो उंगली दबाना याद है 

तुझ को जब तंहा कभी पाना तो अज़्राहे-लिहाज़ 
हाल-ए-दिल बातों ही बातों में जताना याद है 

आ गया अगर वस्ल की शब भी कहिन ज़िक़्र-ए-फ़िरक़
वो तेरा रो रो के भी मुझको रुलाना याद है

%

%